दौसा. जिले में आराध्य देव बाबा नीलकंठ का मेला आयोजित किया गया.यह मेला हर वर्ष सावन के तीसरे सोमवार को लगता है. जिसके तहत इस वर्ष भी बाबा नीलकंठ का भव्य मेला आयोजित कर बाबा की फूल बंगला झांकी सजाई गई.
यह मंदिर अरावली पर्वत माला से घिरे देवगिरी पहाड़ी की चोटी पर बना है.जिसमें हर वर्ष सावन के तीसरे सोमवार को बाबा नीलकंठ महादेव का लक्खी मेला आयोजित किया जाता है.इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं. हर सोमवार को बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है.ऐसा माना जाता है कि बाबा नीलकंठ के दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
जिसके चलते यहां पर लोग दूर-दूर से पैदल तो कोई दंडवत करते हुए बाबा के दर्शन करने आते हैं. देव गिरी पर्वत पर स्थित इस हजारों साल पुराने शिवलिंग के दर्शनों के लिए सावन में रोज हजारों की तादाद में भक्त दर्शनों के लिए जाते हैं, और बाबा का जलाभिषेक कर धर्म लाभ कमाते हैं.