दौसा. जैविक कृषि से कम लागत में कृषि में अधिक मुनाफा व बीमारियों से भी बचा जा सकता है. इसकी शुरुआत 3 वर्ष पहले जिले के सिकराई उपखंड के किसान पंकज मीणा ने की जो कि कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.
बिना किसी रासायनिक उर्वरक व रासायनिक दवाओं का प्रयोग किए बिना जैविक खेती से उत्पादित फल व सब्जियां अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं. इसी मुहिम के साथ जिले के पंकज मीणा ने इस कृषि की शुरुआत की. सिकराय क्षेत्र के किसान पंकज मीणा का कहना है कि जैविक खेती जीरो बजट व नेचुरल फार्मिंग पद्धति पर आधारित है. इसमें बाजार से किसी प्रकार के खाद उर्वरक व जहरीली दवाई खरीदने की आवश्यकता नहीं होती. साथ ही जैविक खेती से हमारे मित्र कीटों में वृद्धि होती है जो कि भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं. वातावरण शुद्ध होता है जैविक खेती से तैयार उत्पादों को बाजार में अधिक मांग होती है. जो कि अधिक भाव में बिकते जिससे किसान की आय में वृद्धि होती है.