दौसा. कोविड-19 एक बार फिर अपना पांव पसारता जा रहा है. इसी को देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर पियूष समारिया ने शनिवार को बड़ा निर्णय लिया है. कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि दौसा जिले में प्रतिदिन 8 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे.
कलेक्टर ने यह भी निर्णय लिया है कि जिले के सभी सार्वजनिक स्थल रात 8 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे. इसके अलावा नगर परिषद की ओर से मास्क वितरण का विशेष अभियान फिर से शुरू किया जाएगा. साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर चालान काटे जाएंगे.
इसके अलावा कलेक्ट्रेट में आयोजित नगर परिषद के पार्षदों की मीटिंग के बाद कलेक्टर ने बताया कि 60 वर्ष की अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन आवश्यक है. ऐसे में जो वैक्सीन लगाएंगे उन्हें ही सरकारी या फिर वृद्धावस्था पेंशन मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए वैक्सीनेशन लगवाने का सर्टिफिकेट आवश्यक होगा.