दौसा. जिले में जहां सावन के सोमवार को चलते शिवभक्त शिवालयों में दूर-दूर कावड़ यात्रा से पवित्र स्थानों से जलाकर शिव जी का जल अभिषेक कर रहे हैं. वहीं एक कावड़ यात्री की बीती रात बाइक की टक्कर से मौत हो जाने से कावड़ियों में मातम छा गया. मृतक कावड़िया ईश्वर गुप्ता मूलतः दौसा के सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज का निवासी था जो कि फिलहाल कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था.
अपने साथियों के साथ टहला थाना क्षेत्र के महंगी महादेव जी से दौसा में रुद्राभिषेक करने के लिए पवित्र जल लेने कावड़ यात्रा के तहत गया हुआ था. बीती रात कांवड़ में जल भरकर वापस लौटते समय सैंथल थाना क्षेत्र में खुरी बापी के समीप एक मोटरसाइकिल की टक्कर से सिर में गंभीर चोट आई सूचना पर पहुंची सैंथल थाना पुलिस ने ईश्वरलाल को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.