दौसा. शहर के शेखान मोहल्ले में रविवार देर शाम को एक शौचालय की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
शौचालय की दीवार गिरने से एक की मौत एक घायल बता दें, शेखान मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर पर शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान आए तेज अंधड़ की वजह से बिजली का पोल घर की दीवार पर गिर गया, जिससे शौचालय की दीवार टूट कर मजदूर और घर के मालिक के ऊपर गिर गई, जिसमें घर के मालिक की मौत हो गई और काम करने वाले मजदूर घायल हो गया. इसकी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद हाफिज खान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया.
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल कालूराम ने बताया कि शेखान मोहल्ले में दीवार गिरने की सूचना मिली थी. जिसमें घटनास्थल पर जाकर देखा तो शौचालय की दीवार गिरी हुई थी. दीवार के ढह जाने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति हाफिज खान की मौत हो गई है और उसके साथ काम करने वाला मजदूर घायल हो गया है.
यह भी पढ़ें-चूरू के सिकराली गांव में 6 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत
हेड कांस्टेबल कालूराम ने बताया कि पुराने मकान में एक पुराना शौचालय था और नए का निर्माण कार्य चल रहा था. तेज हवा से बिजली के खंभा गिर गए इससे मकान की दीवार ढह गई और नीचे दबने से हाफिज खान निवासी शेखान मोहल्ला की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मोहल्ले में क्षतिग्रस्त खंभों के लिए डिस्कॉम अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया है.