राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः बीड़ी के लिए लगी डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन - Dausa Police News

दौसा जिले के लालसोट कस्बे में मंगलवार को बीड़ी लेने के लिए लोगों की डेढ़ किमी लंबी कतार लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. मामले की सूचना पर जिला कलेक्टर ने बीड़ी के गोदाम को बंद करवा कर गोदाम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

दौसा में बीड़ी के लिए लाइन, Line for Bidi in Dausa,  Dausa Police News
बीड़ी के लिए लाइन

By

Published : May 26, 2020, 3:09 PM IST

Updated : May 26, 2020, 3:49 PM IST

दौसा.जिले के लालसोट कस्बे में मंगलवार को बीड़ी खरीदने के लिए लोगों की डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. लॉकडाउन में जैसे ही शराब दुकानों को खोलने की अनुमति मिली तो शराब दुकानों के बाहर भी लंबी लाइनें देखी गई थी.

बीड़ी के लिए लाइन

दरअसल, राजस्थान सरकार ने मंगलवार से बीड़ी, गुटखा और जर्दा बेचने की अनुमति दे दी है. ऐसे में दौसा के लालसोट में बीड़ी खरीदने के लिए लंबी कतारें देखने को मिली. लालसोट में जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में लोग कतारबद्ध होकर बीड़ी खरीदते हुए नजर आए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आई. बीड़ी खरीदने वाले लोग ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंस रख रहे थे.

पढ़ें-सीएम आवास के बाहर व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास

पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही. बता दें कि जिले में बीड़ी विक्रेता की ओर से अपने गोदाम से आमजन को बीड़ी वितरित की गई. मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को लगी तो जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने तुरंत लालसोट उपखंड अधिकारी को बीड़ी के गोदाम को बंद करवा कर गोदाम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया, कि धारा 144 सोशल और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि अब पुलिस के पास रसीद बुक भी छप कर आ चुकी है, जो लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करेंगे उनके साथ सख्ती से पेश आते हुए उनका चालान काटा जाएगा. वहीं विक्रेता ने धारा 144 का उल्लंघन किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details