दौसा. जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के कराड़ी का बॉस में गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. शव मिलने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बांदीकुई थाना पुलिस को मृतक बुजुर्ग के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने कर्जे को अपनी मौत की वजह बताया है. मृतक की पहचान भगवान सहाय सैनी निवासी दौसा वालों की सेठी ढाणी सिकंदरा के रूप में हुई है.
साडू को जमीन खरीदने के लिए दिया था कर्जा:मृतक के पास मिले सुसाइड के अनुसार उसके साडू हरगोविंद निवासी श्यालावास को 12 दिसंबर, 2021 को एक प्लाट खरीदने के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए नगद उधार दिए थे. लेकिन साडू रुपए मांगने के दौरान धमकी देता था. ये रुपए उसने किसी और व्यक्ति से उधार लाकर दिए थे. लेकिन पिछले एक महीने से हरगोविंद परेशान कर रहा था. साथ ही रुपए मांगने पर धमकी देता था.