राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप

दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में अपने रिश्तेदार पर आरोप लगाए हैं.

old man committed suicide in Dausa
दौसा में बुजुर्ग ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 5:01 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के कराड़ी का बॉस में गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. शव मिलने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बांदीकुई थाना पुलिस को मृतक बुजुर्ग के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने कर्जे को अपनी मौत की वजह बताया है. मृतक की पहचान भगवान सहाय सैनी निवासी दौसा वालों की सेठी ढाणी सिकंदरा के रूप में हुई है.

साडू को जमीन खरीदने के लिए दिया था कर्जा:मृतक के पास मिले सुसाइड के अनुसार उसके साडू हरगोविंद निवासी श्यालावास को 12 दिसंबर, 2021 को एक प्लाट खरीदने के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए नगद उधार दिए थे. लेकिन साडू रुपए मांगने के दौरान धमकी देता था. ये रुपए उसने किसी और व्यक्ति से उधार लाकर दिए थे. लेकिन पिछले एक महीने से हरगोविंद परेशान कर रहा था. साथ ही रुपए मांगने पर धमकी देता था.

पढ़ें:लॉ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी

मृतक के पुत्र ने दर्ज कराया मामला:इस संबंध ने बांदीकुई थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के पास से सुसाइड मिला है. जिसमें उसने साडू को रुपए उधार देने की बात कही है. मामले में मृतक के परिजनों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details