दौसा.जिले में नर्सिंग भर्ती में हो रही देरी को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्दी भर्ती कराने की मांग की है. प्रदेश में नर्सिंग कर्मियों कि लंबित भर्तियों को लेकर नर्सिंग एसोसिएशन के छात्र संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भर्ती में काउंसलिंग करवाकर जल्द भर्ती करवाने की मांग की है.
नर्सिंग छात्रसंघ के अध्यक्ष महेंद्र मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मई 2018 में लगभग 57 सौ पदों के लिए नर्सिंग भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें सरकार ने टीपीएस एरिया में काउंसलिंग करवाकर छात्रों को भर्ती दे दी, लेकिन नॉन टीपीएस एरिया के छात्रों के साथ सरकार की ओर से पक्षपात करते हुए उन्हें भर्ती से वंचित रख दिया गया है.