दौसा. मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी का भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर से अपने बोल को लेकर बीजेपी को विपक्ष के कटघरे में खड़ा कर दिया. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर विपक्ष को सक्रिय कर दिया. जिसके चलते एनएसयूआई ने दौसा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन कर उन्हें लोकसभा सदस्य से हटाने की मांग की.
एनएसयूआई के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हरिमोहन आजाद के नेतृत्व में शहर के गांधी सर्किल पर गांधी स्टैचू के आगे सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन कर उन्हें लोकसभा सदस्य पद से हटाने की मांग की. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हरिमोहन आजाद ने बताया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को संसद में देशभक्त बताकर देश को शर्मसार करने वाली बात कही है.