दौसा. जिले में सिकराय और लालसोट विधानसभा क्षेत्रों के करीब डेढ़ दर्जन गांवों में आज भी लोग परंपरागत तौर तरीकों से जीते हैं. आजादी के 73 साल बाद भी इन गांवों तक सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं पहुंच पाया. यहां पहाड़ी क्षेत्र होने से मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करते. जिससे इनकी जिंदगी दुनिया के अन्य भागों से कटी सी रहती है.
वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की शर्त रखी है. लेकिन जहां मोबाइल नेटवर्क ही नहीं मिलता वहां लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा पाएंगे. लिहाजा यहां के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान सिर्फ मजाक बनकर रह गया है. लोगों को वैक्सीन लगवाना होता है तो दूसरे शहर जाकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तब नंबर आता है. फिलहाल गांव में मोबाईल नेटवर्क नहीं होने से कोरोना की दूसरी लहर में लोग अपने नौनिहालों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करवाने जैसी सुविधाओं से वंचित ही हैं.
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया का भी यहां कोई असर नजर नहीं आता. हालांकि अब इन पहाड़ी क्षेत्रों में डामर सड़क का निर्माण हो चुका है. जिससे इनका आवागमन सुलभ हुआ है.