दौसा.शहर में तकरीबन 2 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार संस्कृत महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण मंगलवार को दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने किया. वहीं कोरोना वायरस के चलते आयोजित होने वाला भव्य समारोह स्थगित करना पड़ा और कार्यक्रम एक औपचारिकता मात्र ही बन कर रह गया.
संस्कृत महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण विधायक मीणा ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के नए भवन के लोकार्पण के लिए भव्य समारोह आयोजित किया जाना तय था. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग इस समारोह में लोकार्पण करने के लिए आने वाले थे. लेकिन जिस तरह से कोरोना जैसी महामारी का आतंक फैला हुआ है, उसको देखते हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के चलते भव्य समारोह स्थगित करना पड़ा.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर 50 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होने चाहिए. विधायक ने कहा कि समारोह आगामी समय में भी करवाए जा सकते हैं. लेकिन छात्रों को नया भवन मिल सके इसलिए लोकापर्ण की औपचारिकता को जल्द से जल्द पूरा किया गया.
पढ़ें:Corona virus का असर: डिप्टी सीएम ने मनरेगा कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए बजट में दौसा को आचार्य महाविद्यालय की सौगात दी है. उसका शुभारंभ हो सके, इस को ध्यान में रखते हुए हमने इस भवन के लोकार्पण की औपचारिकता शुरू की. विधायक मीणा ने कहा कि दौसा जिले की 53 साल पुरानी मांग नए बजट में पूरी हुई है. अब तक संस्कृत महाविद्यालय शास्त्री कक्षाओं के रूप में संचालित था. अब नए सत्र से आचार्य की कक्षाएं भी शुरू की जा सकेगी. जिससे कि दौसा सहित आसपास के कई जिलों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.