राजस्थान

rajasthan

दौसा में निजी विद्यालय के शुभारंभ समारोह में पहुंचे NCP अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उठापटक पर साधी चुप्पी

By

Published : Mar 27, 2021, 2:21 AM IST

एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद शरद पवार ने शुक्रवार को राजस्थान के दौसा जिले में एक निजी विद्यालय के शुभारंभ समारोह में पहुंचे. उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे. इस दौरान वो महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उठापटक को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

Dausa News, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार
दौसा में निजी विद्यालय के शुभारंभ समारोह में पहुंचे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार

दौसा. एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद शरद पवार शुक्रवार को एक दिवसीय दौसा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक निजी विद्यालय के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया. उनके दौसा प्रवास के दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे.

पढ़ें:फोन टैपिंग मामले में डोटासरा ने कहा- दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराकर उसे सीबीआई को देकर हमारे ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं

इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. जब पत्रकारों ने उनसे महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग और अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में बात करने का प्रयास किया तो एनसीपी प्रमुख चुप्पी साध गए. उन्होंने महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री की स्थिति को लेकर कहा कि ये मामला कोर्ट में जा चुका है. उस पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है.

दौसा में निजी विद्यालय के शुभारंभ समारोह में पहुंचे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार

पढ़ें:फोन टैपिंग कांड : कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फोन टैप होने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR

बता दें कि दौसा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार करीब 2 घंटे रहे. इस दौरान उन्होंने निजी विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया. साथ ही विद्यालय का अवलोकन कर उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये विद्यालय एक बेहतरीन विद्यालय है. मैंने देश-विदेश में कई निजी विद्यालयों का भ्रमण किया है, लेकिन ये एक बेहतरीन विद्यालय है. ये विद्यालय दौसा के लिए बेहद अच्छा साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details