राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में म्यूजिकल वाटर फाउंटेन बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, जिले भर से देखने आ रहे लोग - नेहरू गार्डन

दौसा शहर के नेहरू गार्डन में लगा म्यूजिकल वॉटर फाउंटेशन शहर के साथ ही जिले भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शहर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में युवा, बच्चे, महिलाएं पार्क में घूमने के साथ ही फाउंटेन को देखने पहुंच रहे हैं.

म्यूजिकल वाटर फाउंटेन बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

By

Published : Jun 24, 2019, 4:07 PM IST

दौसा. शहर के बीचो-बीच बना म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सैकड़ों की तादाद में लोग अपने बच्चों और परिवार सहित पार्क में घूमने और फाउंटेन देखने पहुंच रहे हैं. नेहरू गार्डन में रात 8 बजे से करीब 1 घंटे तक इस म्यूजिकल फाउंटेन में डीजे की धुन पर अलग-अलग गाने बजाए जाते हैं. इस दौरान साथ ही पानी का फव्वारा भी चलाया जाता है. यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

दौसा में म्यूजिकल वाटर फाउंटेन बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर नगर परिषद सभापति राजकुमार जायसवाल ने बताया कि शहर के बच्चों, युवाओं और महिलाओं के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए नेहरू गार्डन में वाटर फाउंटेन का निर्माण किया गया है. करीब 18 लाख रुपए की लागत से बना वाटर फाउंटेन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसमें साथ ही लगातार म्यूजिक भी बजता रहता है. जो लोगों को लुभा रहा है. जिले में इस तरह का एकमात्र म्यूजिकल फाउंटेन होने के कारण दौसा शहर के अलावा जिले भर से भी लोग इसे देखने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details