राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरे युवक से Love Affair के शक में कर दी प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने उसी के दुपट्टे से घोंटा गला

जिले में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने रेप व हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

murder in Love Affair , murder in dausa
दूसरे युवक से Love Affair के शक में कर दी प्रेमिका की हत्या...

By

Published : Jan 24, 2021, 6:25 PM IST

दौसा. जिले में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने रेप व हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला...

मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार शाम एक नाबालिक लड़की अपने घर से अचानक गायब हो गई. देर रात तक परिजन उसका इंतजार करते रहे. जब शनिवार देर रात तक भी लड़की घर नहीं आई, तो परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया. रविवार सुबह लड़की उन्हीं के खेतों पर बदहवास हालत में पड़ी मिली. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:सीकर: पाटन थाना इलाके के एक कुएं में मिला 14 साल की नाबालिग का शव

परिजनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. सिकंदरा थाना प्रभारी राजपाल यादव ने बताया कि शनिवार को लड़की घर से अचानक कहीं चली गई थी. परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच की जांच के बाद खुलासा किया जाएगा.

24 घंटे में गिरफ्तार आरोपी

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए सिकंदर गांव की पुन्या की ढाणी में रहने वाले आरोपी मदनलाल सैनी को नाबालिग की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में लड़की से प्रेम करता था. लेकिन, उसे लड़की पर शक था कि वह किसी अन्य अन्य व्यक्ति से प्रेम करती है. इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई. उसने लड़की को उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details