राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सरिता जाट की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दौसा पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिछले एक साल से फरार चल रहे हरियाणा के बदमाश सोनवीर जाट को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सरिता जाट की गोली मारकर हत्या की थी.

दौसा समाचार, dausa news
गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 12:43 PM IST

दौसा.कोतवाल सुगन सिंह राजपूत के नेतृत्व में दौसा पुलिस और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिछले एक साल से फरार चल रहे हरियाणा के बदमाश सोनवीर जाट को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बदमाश सोमवीर जाट कुश्ती प्लेयर था और अपनी प्रेमिका नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सरिता जाट की गोली मारकर हत्या की थी.

गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी सोमवीर पिछले कुछ दिनों से दौसा में फरारी काट रहा था और गणेशपुरा गांव में किराए का कमरा लेकर रह रहा था. जब पुलिस को इस बात की जानकारी लगी तो गणेशपुरा की पहाड़ी के समीप पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी सोमबीर को अरेस्ट कर लिया. आरोपी सोमबीर ने अपनी प्रेमिका का मर्डर किया था और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था.

पढ़ें-दौसा : तीन ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और एक में सरपंच पद के चुनाव परिणाम अटके...जानें क्यों

दौसा कोतवाली थाना पुलिस, जिला स्पेशल टीम और हरियाणा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में आरोपी सोमबीर पुलिस दबिश में पकड़ा गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि हरियाणा की नेशनल ताइक्वांडो की नेशनल प्लेयर सरिता जाट की गोली मारकर हत्या करने वाला उसका प्रेमी सोमवीर जाट कुश्ती का प्लेयर था और अपनी प्रेमिका से शादी करने को लेकर किसी बात पर हुई कहासुनी के चलते उसे पिछले साल गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

ऐसे में सरिता की बड़ी बहन ने थाने में आरोपी सोमवीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद हरियाणा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. हरियाणा पुलिस दौसा पहुंची और मामले को लेकर जानकारी दी. इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पुलिस की विशेष शाखा हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत हत्या के आरोपी सोमवीर सिंह जाट को दबिश देकर दौसा के गणेशपुरा गांव से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details