दौसा.मानसून को लेकर नगर प्रशासन सतर्क हो गया है. पूर्वी राजस्थान में मानसून आने वाला है. ऐसे में नगर परिषद जिला मुख्यालय पर नाले नालियों की सफाई को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. बारिश के बाद शहर में आने वाले पानी से शहर के नाले नालियों में भरा कचरा पानी के बहाव को अवरुद्ध कर देता है, जिसके चलते पानी का ओवरफ्लो कॉलोनियों और शहर में हो जाता है और गंदगी बढ़ जाती है.
इसी गंदगी को रोकने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने शहर के नाले नालियों की सफाई शुरू कर दी है. नगर परिषद के आयुक्त सुरेंद्र मीणा का कहना है कि जिला मुख्यालय पर अधिकांश क्षेत्रों की सफाई करवा दी गई है, जिससे कि बारिश के पानी से नाले अवरुद्ध ना हो. वहीं गंदगी नालों से बाहर आकर कॉलोनी शहर में जमा ना हो, क्योंकि नालों में जमा गंदगी पानी के बहाव को अवरुद्ध कर देती है, जिस वजह से शहर की कॉलोनियों में कीचड़ और गंदगी बढ़ जाती है.