राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद कर रहा खानापूर्ति - अतिक्रमण मुक्त मुक्त अभियान

दौसा को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर परिषद और यातायात पुलिस की ओर से की जा रही संयुक्त कार्रवाई महज खानापूर्ति बनती नजर आ रही है. पिछले तीन दिन से चल रहे इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिर्फ वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि अतिक्रमणकारियों के उपर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

दौसा अतिक्रमण खबर, dausa encroachment news

By

Published : Nov 20, 2019, 7:17 PM IST

दौसा. शहर में पिछले तीन दिनों से नगर परिषद और यातायात पुलिस के तत्वाधान में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सिर्फ नाम की ही कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत महज वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि अतिक्रमणकारी अब भी सुकून से बैठे हैं.

शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद कर रहा खानापूर्ति

गौरतलब है कि शहर में खरीदारी करने निकले लोगों के चौपहिया या दो पहिया वाहनों पर तो इन टीमों की नजरे हैं. लेकिन शहर के मुख्य रोड पर 10 से 15 फीट तक का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के उपर इनका कोई ध्यान नहीं. आपको बता दें कि मुख्य मार्गों पर कई संस्थाओं और दुकानदारों की ओर से 10 से 15 फीट लंबे टेंट और टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया गया है.

पढ़ें: सीएचओ के 2500 पदों पर निरस्त हुई भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन

वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर हो रही खानापुर्ति पर नगर परिषद के एईएन कैलाश चंद मीणा का कहना है कि हम उनके सामान जप्त कर लेते हैं. लेकिन वे चालान जमा करवा कर अपना सामान फिर से छुड़वा कर ले जाते हैं. जिसके बाद वे फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं. जिसका मतलब है कि अतिक्रमण को लेकर परिषद के अधिकारियों के पास भी कोई ठोस तरीका नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details