दौसा. शहर में पिछले तीन दिनों से नगर परिषद और यातायात पुलिस के तत्वाधान में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सिर्फ नाम की ही कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत महज वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि अतिक्रमणकारी अब भी सुकून से बैठे हैं.
गौरतलब है कि शहर में खरीदारी करने निकले लोगों के चौपहिया या दो पहिया वाहनों पर तो इन टीमों की नजरे हैं. लेकिन शहर के मुख्य रोड पर 10 से 15 फीट तक का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के उपर इनका कोई ध्यान नहीं. आपको बता दें कि मुख्य मार्गों पर कई संस्थाओं और दुकानदारों की ओर से 10 से 15 फीट लंबे टेंट और टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया गया है.