दौसा. वैश्विक महामारी बन में चुके कोरोना वायरस में यूं तो हर कोई कोरोना वारियर्स बनकर मैदान में उतरा है. लेकिन संकट की इस घड़ी में एक बुजुर्ग सांसद भी रोजाना दो घंटे मरीजों को देख रहे है.
हम बात कर रहे हैं राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की, सांसद मीणा ने पूर्व में एमबीबीएस किया है और वो लंबे समय तक राजकीय सेवा में चिकित्सक के रूप में काम भी कर चुके है. लेकिन राजनीति के चलते वह अपने चिकित्सक पेशे से दूर हैं. अब वो जिले के महुआ उपखंड के ग्राम खोर्रा मुल्ला में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोज 2 घंटे मरीजों को देते हैं और मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी देते हैं.
सांसद मीणा का कहना है, कि उन्होंने एमबीबीएस किया है और उन्हें इस बात का गर्व है कि वह इस वैश्विक महामारी में एक चिकित्सक के रूप में कोरोना वॉरियर्स बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं. डॉक्टर मीणा ने कहा, कि कोरोना महामारी ने उन्हें अपने पिछले 40 वर्षों के वह दिन याद दिला दिए जब वह राजकीय सेवा में चिकित्सक हुआ करते थे और राजकीय अस्पताल में मरीज देखा करते थे.