राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैं पेड़ लगाता हूं उखाड़ता नहीं...सचिन पायलट को उखाड़ा जा रहा है: किरोड़ीलाल मीणा - Rajasthan politics

सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान की राजनीति को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान की राजनीति में पेड़ों को उखाड़ने का कार्य किया जा रहा है. जैसे सचिन पायलट के साथ हुआ है.

rajasthan political update, दौसा न्यूज
मीणा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jul 19, 2020, 10:36 AM IST

दौसा. राज्यसभा सांसद किरोड़लाल मीणा ने जिले में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. इसी बीच मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजस्थान के सियासी ड्रामा पर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति में पेड़ उखाड़ने का कार्य किया जा रहा है. जैसा सचिन पायलट के साथ हुआ है.

मीणा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मानसून का सीजन शुरू होते ही राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा के कई स्थानों पर पौधरोपण का कार्य शुरू किया है लेकिन इस पौधरोपण के साथ इस बार सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान में चल रही वर्तमान कांग्रेस की राजनीति को लेकर अपना मत रखा. मीणा ने कहा कि वो पेड़ लगाते हैं, उखाड़ते नहीं है. कुछ राजनेता इस तरह करते हैं कि पेड़ को लगाते हैं. फिर उसको उखाड़ देते हैं और फिर वापस लगाते हैं. जिससे वे पूरी तरह लगकर वृक्ष नहीं बन पाए. जैसा कि वर्तमान में कांग्रेस सचिन पायलट को उखाड़ रही है. उन्होंने सचिन पायलट का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कांग्रेस ने सचिन पायलट को उखाड़ कर फेंक दिया, वैसा कार्य मैं नहीं करता.

पौधारोपण करते मीणा

यह भी पढ़ें.LIVE Update : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग मामले को लेकर मांगी रिपोर्ट

किरोड़ी लाल मीणा ने भी पौधारोपण अभियान में इस बार 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. साल 1996 से मीणा लगातार पौधे लगाते आ रहे हैं. दौसा और करौली के करीब 17 गांवों में अब तक ढाई लाख से अधिक पौधे लगा चुके हैं. इसी कड़ी में इस बार नांगल राजावतान में 10 हजार पौधे, करौली और दौसा के कुछ गांव में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसका विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details