दौसा. राज्यसभा सांसद किरोड़लाल मीणा ने जिले में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. इसी बीच मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजस्थान के सियासी ड्रामा पर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति में पेड़ उखाड़ने का कार्य किया जा रहा है. जैसा सचिन पायलट के साथ हुआ है.
मानसून का सीजन शुरू होते ही राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा के कई स्थानों पर पौधरोपण का कार्य शुरू किया है लेकिन इस पौधरोपण के साथ इस बार सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान में चल रही वर्तमान कांग्रेस की राजनीति को लेकर अपना मत रखा. मीणा ने कहा कि वो पेड़ लगाते हैं, उखाड़ते नहीं है. कुछ राजनेता इस तरह करते हैं कि पेड़ को लगाते हैं. फिर उसको उखाड़ देते हैं और फिर वापस लगाते हैं. जिससे वे पूरी तरह लगकर वृक्ष नहीं बन पाए. जैसा कि वर्तमान में कांग्रेस सचिन पायलट को उखाड़ रही है. उन्होंने सचिन पायलट का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कांग्रेस ने सचिन पायलट को उखाड़ कर फेंक दिया, वैसा कार्य मैं नहीं करता.