राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Water crisis in Dausa: पानी की समस्या को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन - Kirodi Lal Meena took part in protest for water in Dausa

जिले में जल संकट की समस्या को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने पानी मुहैया करवाने के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन (Kirodi Lal Meena rally for drinking water in Dausa) किया. जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुइ रैली को मीणा ने रेलवे स्टेशन की ओर मोड़ दिया और ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया. प्रशासन ने मीणा व उनके प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पानी की समस्या के निवारण के लिए 7 दिन का समय दिया है.

Water crisis in Dausa
पानी की समस्या को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

By

Published : Apr 16, 2022, 4:32 PM IST

दौसा.गर्मी के मौसम के दौरान जिले में जल संकट की समस्या को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन (Kirodi Lal Meena took part in protest for water in Dausa) किया. महिलाओं को साथ लेकर किरोड़ी लाल शनिवार को शहर के गुप्तेश्वर सर्किल पर एकत्रित हुए.

वहां से जिला कलेक्ट्रेट के लिए रैली के साथ रवाना हुए, लेकिन गांधी सर्किल पर पहुंचते ही सांसद मीणा ने अचानक अपना रूट बदलते हुए रैली को रेलवे स्टेशन की तरफ मोड़ दिया. सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ वे रेलवे स्टेशन के ट्रैक नंबर एक पर जाकर बैठ गए. सांसद शहर को पानी समय पर मुहैया करवाने की मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सांसद व उनके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलवाया. वार्ता में जिला कलेक्टर, प्रभारी मंत्री पुष्पेंद्र सिंह शामिल हुए.

पढ़ें:Water Crisis in Alwar : गर्मी के साथ जल संकट भी शुरू, महिलाओं ने रोका अधिकारियों का रास्ता...

राज्यसभा सांसद को 7 दिन में शहरवासियों की पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बीसलपुर पानी की सप्लाई रेगुलर हो, उसकी ट्रिपिंग बंद हो, टैंकरों से होने वाली सप्लाई का प्रॉपर सुपरविजन हो, जिले के लिए पानी के अन्य नए स्रोत तलाश किए जाएं. इन सब मामलों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है जल्द ही लोगों की पानी की समस्या का समाधान होगा. यदि सरकार और प्रशासन इनकी समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो 7 दिन बाद आगे की फिर से रणनीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details