दौसा/जयपुर. दौसा से मंगलवार को बेरोजगार आक्रोश रैली संग निकले MP किरोड़ी लाल मीणा शाम को जयपुर शहर के नजदीक घाट की गुणी पहुंच गए. किरोड़ी को रोकने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस बल को देखते हुए किरोड़ी लाल मीणा मौके पर ही धरने पर बैठ गए. किरोड़ी लाल मीणा के धरने पर बैठने के साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता चल रही है. इस बीच हाईवे पर जाम लग गया. लोगों को होने वाली परेशानी और अधिकारियों की समझाइश के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने समर्थकों को हाईवे खाली करने के लिए कहा. जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका.
करीब 5 घंटे पहले घाट की गुणी पहुंचे डॉ किरोड़ी लाल मीणा और पुलिस कमिश्नर, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच चंद्रमहल गार्डन में वार्ता चलती रही. डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता असफल होने के बाद सांसद मीणा समर्थकों के साथ गार्डन से आगे पेट्रोल पंप के पास धरने पर बैठ गए हैं. धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद है. साथ ही मौके पर किरोड़ी समर्थक भी डटे हुए हैं.
पढ़ें-Kirodi with Berojgar: बेरोजगारों संग किरोड़ी का दौसा से जयपुर कूच, विधानसभा का करेंगे घेराव
मीणा हजारों के हुजूम के साथ आगे बढ़ने की जिद्द पर अड़े हैं. उनके मुताबिक इसका उद्देश्य पेपर लीक मामले के कारण बढ़ रहे बेरोजगारों के दर्द से प्रदेश सरकार को रूबरू कराना है. मांगें और भी हैं. जिसमें से एक अहम मांग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच कराने की है. ये रैली अपने मकसद (विधानसभा घेराव) संग दौसा से जयपुर के लिए मंगलवार दोपहर रवाना हुई.