राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस की आपसी लड़ाई से जनता परेशान: सांसद जसकौर मीणा - Dausa MP Jaskaur Meena

दौसा सांसद जसकौर मीणा ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की चिंता करनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस के लोग सत्ता हथियाने में लगे हुए हैं.

Rajasthan politics,  Dausa MP Jaskaur Meena
सांसद जसकौर मीणा

By

Published : Jul 27, 2020, 4:14 PM IST

दौसा.केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद जसकौर मीणा ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

सांसद जसकौर मीणा ने अधिकारियों की ली बैठक

मीडिया से बात करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने परिवार की लड़ाई में उलझी हुई है और वह अपने आपस की लड़ाई को भाजपा के ऊपर थोपना चाहती है. प्रदेश की जनता कोरोना जैसी महामारी से परेशान है, बारिश नहीं होने के कारण किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं और किसान परेशान हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग सत्ता हथियाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री राजभवन के घेराव की बातें कर रहे हैं, यह बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की चिंता करनी चाहिए, जनता इस समय सरकार को ढूंढ रही है. दिशा की बैठक को लेकर दौसा सांसद जसकौर मीणा ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं के इंप्लीमेंट को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है.

जसकौर मीणा ने बताया कि यह मेरे कार्यकाल की दूसरी बैठक है. एक बैठक कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उसका लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details