सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस पर साधा निशाना दौसा. जिले में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के रवाना होने के बाद शनिवार को भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डिलीट हो चुकी है. अब देश का हर नागरिक समृद्धि चाहता है और ये मोदी है तो मुमकिन है, अन्यथा नहीं है. साथ ही उन्होंने हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई सेंध मामले में विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया.
जसकौर मीणा ने कहा कि झूठी घोषणाओं से काम नहीं चलता, अब हर लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहता है. प्रधानमंत्री मोदी के राज में किसान के पास 15 किश्तों के रुपए खाते में आ गए, किश्त का एक रुपया भी कहीं कट नहीं हुआ, लेकिन अशोक गहलोत ने इतनी झूठी घोषणाएं कर दी कि झूठ के नीचे मोदी सरकार का सारा काम छुप गया.
किसानों को खेती के लिए मिलेगा पानी : उन्होंने पूर्वी राजस्थान में छाए पानी के संकट को लेकर कहा कि अब हर हालत में किसान को खेती और पेयजल के लिए पानी मिलेगा. पानी के लिए स्कीम पहले भी मंजूर हो चुकी थी, लेकिन प्रक्रिया बहुत धीमी थी. 2023 तक हर घर नल पहुंच जाना चाहिए था, वो कांग्रेस राज में नहीं हो पाया, क्योंकि बार-बार टेंडर निरस्त होते रहे. प्रदेश में भ्रष्टाचार था, लेकिन अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिससे गरीब, मजदूर, युवा और महिलाओं को सम्मान और आर्थिक लाभ मिलेगा.
पढ़ें :Indira Rasoi Yojana : इंदिरा गांधी के नाम-फोटो वाले होर्डिंग हटाए जाने पर कांग्रेसियों ने किया बवाल
कांग्रेस के कार्यकाल में 22 बार दीर्घा से कूदे दर्शक : सांसद ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा को सभी 25 सीटें मिलने का भी दावा किया. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है. भाजपा में आज एक छोटे से साधारण कार्यकर्ता को ऊपर लाकर जो सम्मान बीजेपी ने दिया है, वो अकेले उनका सम्मान नहीं बल्कि सभी गरीब वर्गों और कार्यकर्ताओं का सम्मान है. वर्तमान में प्रतिपक्ष केवल ऐसी राजनीति करता है, जिसमें कहीं दम नहीं है. कांग्रेस के कार्यकाल में दर्शक दीर्घा से 22 बार कूदे, अंदर भी आए लेकिन वो भूल जाते हैं.