दौसा. ग्राम पंचायत हरिपुरा में NH-21 सिविल लाइन से बनेठा वाया हरिपुरा सड़क का ननवीनीकरण कार्य और बांसडी मोढ NH-148 से बिशनपुरा सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान जसकौर मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की राजनीति को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत दौसा जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे.
उन्होंने कहा कि दौसा जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अब दौसा जिले का सर्वांगीण विकास होना संभव है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दौसा विधानसभा क्षेत्र में 51 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 28 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इस योजना में 60% राशि केंद्र सरकार से और 40% राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाती है. सांसद ने कहा कि ईसरदा बांध परियोजना को गति प्रदान करने और घर-घर नल कनेक्शन देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जल मिशन योजना के तहत 4 सौ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है.