दौसा.जिले के नेशनल हाईवे-21 पर शनिवार शाम एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शनिवार को मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जयपुर से ग्वालियर जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे-21 पर पीलोड़ी मोड़ पर एक बाइक सवार को मंत्री की एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने टक्कर मार दी.
इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस और मानपुर पुलिस उप अधीक्षक संतराम घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया.
पढ़ें-पांच घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक खत्म, चर्चा के लिए होगा चिंतन शिविर
मंत्री की गाड़ी से दुर्घटना होने की बात सुनते ही वहां दर्जनों की तादाद में लोग एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. मानपुर थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जयपुर से ग्वालियर जा रहे थे. इस दौरान उन्हें एस्कॉर्ट करने के लिए दौसा जिला पुल की गाड़ी दौसा से उनके आगे-आगे चल रही थी.
मांगीलाल मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे पर पीलोड़ी मोड़ पर अचानक एक बाइक से टकरा गई. बाइक पर 3 लोग बैठे हुए थे, जिसमें महिला की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. महिला का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है और बाइक सवार 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, ऊर्जा मंत्री अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए हैं.