दौसा. एक ओर जहां प्रदेश के कई जिलों में हर रोज बर्ड फ्लू से पक्षी मृत मिल रहे है. ऐसे में सोमवार को दौसा में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इस खबर की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. जहां जिला प्रशासन ने आनन-फानन में एक टीम गठित की. जिसके बाद पशुपालन विभाग के सहायक निर्देशक, जिला वन अधिकारी सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
सोमवार सुबह शहर के खटीकन मोहल्ला में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मृत कौओं के होने की सूचना मिली. जिससे दौसा में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम पक्षियों की मौत के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई. वहीं एक स्थान पर एक साथ आधा दर्जन से अधिक पक्षियों की मौत को लेकर दौसा में बर्ड फ्लू की दस्तक होने की आशंका जताई जा रही है. जिससे कि पशुपालन विभाग सहित प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.