दौसा.दो अलग-अलग मामलों में हुए जमीनी संघर्ष में दो दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों ही मामले बांदीकुई उपखंड के हैं, जहां बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोडाला गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस विवाद में दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हुई, जिसमें 16 लोग घायल हुए.
वहीं दूसरा मामला बांदीकुई उपखंड के कोलवा थाना क्षेत्र का है, जहां सुमेल कला गांव में खेत में बोई हरी फसल पर ट्रैक्टर चलाने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए. ऐसे में इन जमीन इस जंग में दोनों मामलों में कुल 23 लोग घायल हो गए. इनमें से तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.
वहीं बांदीकुई थाने के एएसआई प्रह्लाद सिंह ने बताया, सोडाला गांव से दो पक्षों में खूनी संघर्ष की सूचना मिली थी. कुछ लोग उनमें से बांदीकुई अस्पताल पहुंच गए तो कुछ को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया गया. गंभीर लोगों को बांदीकुई अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें:दौसा में पेट्रोल पंप लूटने की साजिश करने वाले 5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं इस सुमेर कला में हुए खूनी संघर्ष को लेकर कोलवा थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया, दो पक्षों में जमीन के मालिकाना हक जताने को लेकर हुए विवाद में दोनों में टकराव हो गया. ऐसे में दोनों ही पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.