राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 20 से अधिक लोग घायल - barmer news

दौसा में जमीनी विवाद को लेकर दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. खूनी संघर्ष में 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

बाड़मेर न्यूज  बालोतरा न्यूज  जमीन विवाद  crime in dausa  dausa latest news  barmer news  balotra news
जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

By

Published : Jun 9, 2021, 5:50 PM IST

दौसा.दो अलग-अलग मामलों में हुए जमीनी संघर्ष में दो दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों ही मामले बांदीकुई उपखंड के हैं, जहां बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोडाला गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस विवाद में दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हुई, जिसमें 16 लोग घायल हुए.

वहीं दूसरा मामला बांदीकुई उपखंड के कोलवा थाना क्षेत्र का है, जहां सुमेल कला गांव में खेत में बोई हरी फसल पर ट्रैक्टर चलाने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए. ऐसे में इन जमीन इस जंग में दोनों मामलों में कुल 23 लोग घायल हो गए. इनमें से तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

वहीं बांदीकुई थाने के एएसआई प्रह्लाद सिंह ने बताया, सोडाला गांव से दो पक्षों में खूनी संघर्ष की सूचना मिली थी. कुछ लोग उनमें से बांदीकुई अस्पताल पहुंच गए तो कुछ को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया गया. गंभीर लोगों को बांदीकुई अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:दौसा में पेट्रोल पंप लूटने की साजिश करने वाले 5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

वहीं इस सुमेर कला में हुए खूनी संघर्ष को लेकर कोलवा थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया, दो पक्षों में जमीन के मालिकाना हक जताने को लेकर हुए विवाद में दोनों में टकराव हो गया. ऐसे में दोनों ही पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेलर चालक की मंगलवार रात सीट पर ही हुई संदिग्ध मौत

बाड़मेर के बालोतरा में शहर के चतुर्थ रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक रिफाइनरी से संबंधित पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के गोदाम पर खड़े ट्रेलर में मंगलवार देर रात चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. ट्रेलर गुजरात से रिफाइनरी के लिए पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी में पाइप भरकर लाते हैं. मंगलवार सुबह जब कंपनी के कर्मचारियों ने सीट पर चालक को बेसुध देखा तो पुलिस और एंबुलेंस तथा कंपनी के अधिकारियों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस पायलट ओमप्रकाश माली ने ट्रेलर चालक को संदिग्ध अवस्था में राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मंगलवार रात सीट पर ही हुई संदिग्ध मौत

यह भी पढ़ें:भरतपुर में महिला ने खुद पर क्यों उड़ेला तेजाब?

गुजरात से कंपनी में सामान लेकर तीन दिन पहले पहुंचा था चालक

पुलिस के जांच अधिकारी तनसिंह राठौड़ ने बताया, जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मृतक ट्रेलर चालक गुजरात की ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है, जो ट्रेलर नंबर जीजे 01 बीवी 2999 में रिफाइनरी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम करने वाली कंपनी में पाइप लाइन का सामान खाली करने के लिए तीन दिन पहले आ गया था. यहां पाइप ट्रेलर से सीधे मशीन के माध्यम से खाली होते है. इसलिए साथ में काई परिचालक या खलासी नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details