राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायलट गुट के इस विधायक ने कहा, गांधी परिवार के बिना एक दिन में खत्म हो जाएगी कांग्रेस - Pilot anniversary राजस्थान सरकार Government of Rajasthan

पायलट समर्थक (Sachin Pilot) माने जाने वाले विधायक पी आर मीणा (MLA Todabhim PR Meena) के गुट बदलने की खबरों के बीच उन्होंने कहा कि वे पायलट के साथ थे हैं और रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व केवल गांधी परिवार के पास ही रहना चाहिए.

सचिन पायलट, पीआर मीणा
सचिन पायलट, पीआर मीणा

By

Published : Jun 12, 2021, 10:13 AM IST

दौसा.प्रदेश में लंबे समय से चले आ रहे सियासी घमासान की मुख्य वजह कांग्रेस में गुटबाजी है. कई बार गुटबाजी खुलकर समने आ चुकी है. इस गुटबाजी को संतुष्ट और शांत करने के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों पक्षों को बैठाकर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की ओर से 2 महीने में संतुष्ट करने के दिए गए आश्वासन को 10 महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में सचिन पायलट समर्थक विधायकों ने एक बार फिर आलाकमान से सत्ता और संगठन में भागीदारी की पूरानी मांग को उठाया है.

विधायक पीआर मीणा ने कहा मैं सचिन पायलट के साथ हूं

बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करने वाले पायलट समर्थक विधायक पी आर मीणा ने फिर सरकार से मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां करने की बात कही है. विधायक पी आर मीणा ने कहा कि वह सचिन पायलट के साथ हैं और उनके साथ ही रहेंगे. अगर सचिन पायलट (Sachin Pilot) उन्हें फिर से दिल्ली जाने के लिए या कुछ भी करने के लिए कहते हैं को करेंगे. पायलट के कहने पर जान देने के लिए भी तैयार हैं.

पढ़ेंःपायलट के पीछे-पीछे डोटासरा भी पहुंचे दिल्ली 'दरबार', आलाकमान से करेंगे मुलाकात

विधायक मीणा ने कहा कि सभी को संतुष्ट करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने 2 महीने के का आश्वासन दिया था. लेकिन काफी लंबा समय हो गया. अब सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों का मंत्रिमंडल विस्तार होना चाहिए.

पढ़ेंः Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल...लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा VAT वसूलता है राजस्थान?

वहीं सीएम गहलोत (CM Gehlot) की प्रशंसा को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने 3-4 काम अच्छे किए हैं. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत की प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दिया है. केंद्रीय नेतृत्व परिवर्तन को लेकर विधायक पीआर आर मीणा ने कहा कि हमेशा गांधी परिवार के हाथ में ही रहना चाहिए. यदि गांधी परिवार के अलावा केंद्रीय नेतृत्व किसी और को दिया जाता है, तो कांग्रेस एक दिन में नहीं चल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details