राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक मुरारी लाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- वोटों के लिए भाजपा ने बंद किया था स्टेट हाईवे टोल - Dausa MLA News

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य पर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. विधायक मुरारी लाल ने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने वोटों की राजनीति करते हुए स्टेट टोल के सारे नियम कायदे ताक में रखकर बंद कर दिया था.

स्टेट हाईवे टोल न्यूज, State highway toll news

By

Published : Nov 14, 2019, 7:14 PM IST

दौसा. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य पर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. विधायक मुरारी लाल ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोटों की राजनीति करते हुए स्टेट टोल के सारे नियम कायदे ताक में रखकर बंद कर दिया था.

विधायक मुरारी लाल ने भाजपा पर साधा निशाना

विधायक मुरारी लाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश के उत्थान में जो योगदान दिया है, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा. उन्होंने कहा कि आज देश में जो भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हमें दिखाई देते हैं, वह सब उनकी देन है. आज देश जिस दिशा में तरक्की कर रहा है वह पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी की ही देन है.

पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया टोल वसूली के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार पर लगाया जनता पर आर्थिक भार डालने का आरोप

इस दौरान विधायक मीणा ने राज्य सरकार के हाल ही में स्टेट हाईवे पर टोल वापस चालू करने के निर्णय को लेकर कहा कि भाजपा सरकार ने वोटों की राजनीति करते हुए सारे नियम कायदे ताक में रखकर रोड बनाने वाली ठेकेदारों और कंपनी के साथ किए सारे कॉन्ट्रेक्ट को रद्द करते हुए नियम कानून के खिलाफ टोल को बंद कर दिया था, जो कि गलत है.

उन्होंने कहा कि इससे ठेकेदारों सहित सरकार को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है. मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित में यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जनहित के फैसले में वोटों की चिंता ना कर राजनीति से ऊपर उठकर लिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details