दौसा. जिले के महवा थाने से चंद कदम दूर बैंक के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात बदमाश 6 लाख रुपए पार कर ले गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन सफलता नहीं मिली.
महवा थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि हुड़ला निवासी राम सिंह मीणा ने 3 लाख रुपए बैंक की शाखा से निकलवाये थे और 3 लाख रुपए खेड़ली के किसी बैंक से लाया था. कुल 6 लाख रुपए डिक्की में रखे जहां वह एक ठेले पर केले लेकर घर चला गया. घर पहुंच कर पता चला कि डिक्की से पैसे गायब है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है.