दौसा. जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को बदमाशों ने शादी समारोह में चाक पूज कर लौट रही महिलाओं के बीच जमकर तांडव किया. घटना में कई महिलाएं घायल हो गईं तो कइयों को चोटें आई हैं. वहीं बदमाशों ने महिलाओं के साथ लूटपाट व अभद्रता भी की.
शादी में चाक पूजन कर लौट रही महिलाओं से बदमाशों ने की मारपीट मामला जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के धनावड़े गांव का है, जहां गुरुवार शाम को शादी समारोह में चाक पूजन कर वापस लौट रही महिलाओं के साथ गांव के ही कुछ बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारकर महिलाओं के सिर पर रखी मटकियों को फोड़ दिया. उनके गले से सोने का पेंडल मटकी ऊपर रखी चांदी की कनक्ति लेकर फरार हो गए. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया.
पढ़ें-VIRAL VIDEO: दुकान बंद कराने गई पुलिस पर पिता-पुत्र ने किया हमला, वर्दी फाड़ी
मामले को लेकर पीड़ित महिला रजनी देवी का कहना है कि वह चाक पूजन करके वापस घर की ओर लौट रही थी. इस दौरान गांव के ही 2 लोग बाइक पर आए और उन्होंने मटकी पर रखी चांदी की कनकती को उतार कर भागने का प्रयास किया. जब महिलाओं ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर एक महिला का पैर तोड़ दिया. दूसरी की नाक को चोटिल कर दिया व एक के गले में से सोने का पेंडल छीन लिया.
इस दौरान उनका एक और साथी आया. तीनों लोगों ने मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट और लूटपाट की. इस घटना से आक्रोशित धनावड़ के ग्रामीणों ने कोलवा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. मामले को लेकर थानाप्रभारी प्रभारी बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि शादी में चाक पूज कर लौट रही महिलाओं के साथ गांव के ही 3 लोगों ने अभद्रता की है. जिस पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.