दौसा.घर से बाहर लघुशंका करने गई नाबालिग का अपहरण कर रेप का मामला सामने आया है. दरअसल, मामला महुआ थाना क्षेत्र का है. जहां नाबालिग घर से बाहर लघुशंका के लिए गई थी. इसी दौरान बदमाश ने उसका अपहरण कर रेप किया. नाबालिग के पिता ने कुछ लोगों पर एक साल पहले भी गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था.
बता दें, एफआईआर में सांथा निवासी एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. आरोपी युवक के खिलाफ 4 जुलाई 2020 को भी नाबालिग के साथ गैंग रेप का आरोप लगाते हुए महुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामले की जांच महवा पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ में नाबालिग के साथ गैंग रेप, मामला दर्ज
थाना क्षेत्र निवासी एक लोग ने मामला दर्ज कराया है, 12 मई की रात को वह अपनी 16 साल की बेटी के साथ मकान की टीनशेड में सो रहा था. रात करीब 11 बजे उसकी बेटी लघुशंका करने मकान के बाहर गई. लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी. इस पर बाहर जाकर देखा तो वह नहीं मिली, जिसका अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया.
यह भी पढ़ें:जयपुर: 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार
एफआईआर में आरोप है, 4 जुलाई को भी सांथा निवासी युवक के साथ कई अन्य लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपियों की ओर से राजीनामा करने का दबाव बनाकर उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में अबकी बार भी पहली बार गैंग रेप करने में शामिल युवक ही उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.