राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिहार से किडनैप नाबालिग की UP के बाद राजस्थान में सौदेबाजी, 3 साल बाद 2 बच्चों के साथ मिली दौसा में - बिहार पुलिस

पहले किडनैप (Kidnap) किया और फिर जगह-जगह बेचा. जब वह तीन साल बाद मिली तो दो बच्चों की बिन ब्याही मां बन गई थी. बिहार की यह दास्तां सभ्य समाज (Civilized Society) पर एक धब्बे के समान है. फिलहाल, परिजनों का आरोप है कि बिहार पुलिस (Bihar Police) ने सहयोग नहीं किया.

sold in UP  sold in Rajasthan  Bihar News  Kidnap of Bihar minor  बिहार की नाबालिग का किडनैप  Minor kidnap  dausa latest news  crime in rajasthan  बिहार पुलिस  Bihar Police
3 साल बाद 2 बच्चों के साथ मिली बिन ब्याही मां

By

Published : Feb 19, 2021, 10:07 AM IST

दौसा.बिहार (Bihar) से अपहरण हुई नाबालिग तीन साल बाद राजस्‍थान के दौसा (Dausa) जिले से म‍िली. बिहार पुलिस ने कोई सहयोग नहीं क‍िया, लेकि‍न दौसा पुलिस (Dausa Police) के सहयोग की सराहना हो रही है. इतना नहीं नहीं बिहार पुलिस नाबालिग के चरित्र पर सवाल उठाकर परिजनों को टरकाती रही. तीन साल बाद वह मिली, लेकिन उसकी गोद में दो मासूम बच्चे थे. बिना शादी के ही उसके बच्चे हो गए, जब महिला को भाई मिला तो दोनों फफक-फफक कर रो पड़े.

3 साल बाद 2 बच्चों के साथ मिली बिन ब्याही मां

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि बिहार के जहानाबाद से जून 2018 में एक नाबालिग का अपहरण हुआ. उसके बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया और आरोपियों को नामजद भी किया. इन आरोपियों में एक हिमाचल प्रदेश का बाकी सब बिहार के रहने वाले थे. आरोपियों की गैंग महिलाओं का अपहरण कर उन्हें बेचने का काम करती थी. इस गैंग में एक महिला भी शामिल थी. इसी महिला ने नाबालिग को फंसाया और उसका अपहरण करवाकर, नाबालिग को उत्तर प्रदेश के नोएडा और राजस्थान के दौसा तक भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें:साइकिलिंग कर रहे पूर्व मुख्य सचिव का मोबाइल छीन भागे बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

फिर क्या हुआ?

इधर, नाबालिग के परिजन चिंतित होते रहे और स्थानीय SSP से लेकर बिहार के DGP तक शिकायत लेकर चक्कर काटते रहे. वे एक ही मांग करते रहे कि उनकी बेटी और बहन को वापस ला दो. बिहार पुलिस, पीड़िता के परिजनों का बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही थी. बल्कि परिजनों को यह कहकर टरका दिया जाता था कि आपकी लड़की प्रेम-प्रसंग के चलते भाग गई. लेकिन एक आस लिए नाबालिग का भाई दिन-रात पुलिस और प्रशासन के चक्कर काटता रहा. अपने स्तर पर कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन ट्रैस करता रहा. जब नाबालिग के भाई को पता चला कि उसकी बहन राजस्थान के दौसा में है तो वह फिर थाने में गया और पुलिस को साथ लेकर दौसा पहुंचा.

बिहार पुलिस ने क्या किया?

इसके बाद बिहार पुलिस दौसा की सदर थाना पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र के मांगलियावास गांव में पहुंची और महिला को दस्तयाब कर ल‍िया. महिला की हालत देखकर उसका भाई का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया. दस्तयाब हुई महिला ने मीडिया के सामने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन अपने भाई को पूरी आपबीती सुनाई. महिला के साथ खरीदारों ने शादी नहीं की और उसके दो बच्चे भी हो गए. उस महिला को कई जगह बेचा गया. दौसा में भी उसे पांच लाख रुपए में खरीदकर लाया गया.

यह भी पढ़ें:बाइक को धीरे चलाने के लिए कहा तो युवकों ने कर दिया ताबड़तोड़ हमला, पिता-पुत्र घायल

महिला के भाई का क्या कहना है?

महिला के भाई का कहना है कि बिहार पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया, जिन आरोपियों ने अपहरण करके महिला को भेजा था. उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इन आरोपियों में कई बिहार में जहानाबाद जिले के हैं. दौसा पुलिस ने उनका बहुत सहयोग किया है. इधर, अब बिहार पुलिस महिला को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है कि महिला का अपहरण करने में कौन-कौन लोग शामिल थे. इस महिला को कहां- कहां बेचा गया था और इनके खरीदार कौन-कौन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details