राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे को नजरअंदाज किया तो भाजपा की दुर्गति होगी: परसादी लाल मीणा - भारतीय जनता पार्टी

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बिना शून्य हैं. राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जनाधार है.

minister Parsadi Lal Meena , bjp without vasundhara raje
वसुंधरा राजे को नजरअंदाज किया तो भाजपा की दुर्गति होगी...

By

Published : Jan 13, 2021, 1:53 PM IST

दौसा.उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बिना शून्य हैं. राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जनाधार है. जैसे कांग्रेस में अशोक गहलोत हैं, वैसे ही भाजपा में वसुंधरा राजे हैं.

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बिना भाजपा शून्य हैं...

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने दौसा के लालसोट पंचायत समिति में एक शिलान्यास समारोह के बाद मीडिया रूबरू होते हुए कहा कि यदि वसुंधरा राजे को नजरअंदाज किया, तो भाजपा की दुर्गति हो जाएगी. मंत्री परसादी लाल ने कहा कि जिस तरह अशोक गहलोत के बिना कांग्रेस अधूरी है. उसी तरह वसुंधरा राजे के बिना भाजपा अधूरी है. उन्होंने कहा कि जनाधार और लोकप्रियता किसी के कहने से घटाई या बढ़ाई नहीं जाती.

पढ़ें:वसुंधरा राजे समर्थक मंच कमजोर होता तो सतीश पूनिया बयान न देते: ब्रजमोहन शर्मा

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा से सचिन पायलट के विकल्प के रूप में राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा को भाजपा के पूर्वी राजस्थान की जिम्मेदारी देने की भाजपा की अटकलों पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी किरोड़ी लाल ने ही पूर्वी राजस्थान में भाजपा के टिकट बांटे थे. लेकिन, जनता सुप्रीम होती है और जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुना. उन्होंने कहा ना पायलट और ना ही किरोडी लाल से फर्क पड़ता है. सबसे बड़ी जनता होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details