दौसा.उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बिना शून्य हैं. राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जनाधार है. जैसे कांग्रेस में अशोक गहलोत हैं, वैसे ही भाजपा में वसुंधरा राजे हैं.
उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने दौसा के लालसोट पंचायत समिति में एक शिलान्यास समारोह के बाद मीडिया रूबरू होते हुए कहा कि यदि वसुंधरा राजे को नजरअंदाज किया, तो भाजपा की दुर्गति हो जाएगी. मंत्री परसादी लाल ने कहा कि जिस तरह अशोक गहलोत के बिना कांग्रेस अधूरी है. उसी तरह वसुंधरा राजे के बिना भाजपा अधूरी है. उन्होंने कहा कि जनाधार और लोकप्रियता किसी के कहने से घटाई या बढ़ाई नहीं जाती.