राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar Rape Case : ममता भूपेश का विवादित बयान- दरिंदे तिलक लगाकर नहीं घूमते कि पहचान हो सके.. - दरिंदे तिलक लगाकर नहीं घूमते

अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ रेप की वारदात के बाद महिला एवं एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने विवादित बयान दिया है. ममता ने कहा कि दरिंदे हमारे-आपके बीच ही होते हैं, वे तिलक लगाकर नहीं घूमते कि उनकी पहचान हो सके (Tilak Statement by Mamta Bhupesh in Alwar Rape case).

Mamta Bhupesh controversial statement
ममता भूपेश का विवादित बयान

By

Published : Jan 14, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 6:52 PM IST

दौसा.अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ गैंगरेप मामले को लेकर राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने विवादित बयान दे दिया. ममता भूपेश ने कहा कि दरिंदे हमारे आपके बीच हैं. दरिंदे तिलक लगाकर नहीं घूमते, जिससे उनकी पहचान हो सके (Tilak Statement by Mamta Bhupesh in Alwar Rape case).

ममता भूपेश ने कहा कि वे जयपुर के जेके लोन अस्पताल जाकर पीड़ित बालिका से मिलीं और चिकित्सकों को बालिका के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सक बच्ची के स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी कर रहे हैं. बच्ची का कल ही ऑपरेशन कर दिया गया था. बच्ची के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया है.

मंत्री का विवादित बयान

भूपेश ने कहा कि इस मामले में पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इस दौरान भूपेश विवादित बयान भी दे गईं. उन्होंने कहा कि मैं निवेदन करती हूं कि बच्चियों की सुरक्षा का काम अकेले सरकार का नहीं है, बल्कि समाज को सामूहिक जिम्मेदारी उठानी होगी. दरिंदे आपके हमारे बीच ही छुपे होते हैं, उनके माथे पर तिलक लगा नहीं होता. कौन कब दरिंदा बन जाए, कह नहीं सकते. इसलिए बच्चियों की सुरक्षा सभी का दायित्व है.

पढ़ें- अलवर मूक बधिर किशोरी मामला: डोटासरा बोले- विमंदित बालिका से हुए दुष्कर्म से भी घृणित है इस घटना पर राजनीतिक रोटियां सेकना

भूपेश के तिलक वाले बयान को लेकर अब सियासत तेज होती दिख रही है. दरिंदे तिलक लगाकर नहीं घूमते, बयान देकर ममता भूपेश सवालों से घिर गई हैं. दूसरी तरफ उनके बयान में रेप जैसे अपराधों को लेकर लाचारी भी झलक रही है.

Last Updated : Jan 14, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details