राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में विधायक निष्ठावान हैं, नहीं पूरे होंगे फासिस्टवादी ताकतों के मंसूबे: ममता भूपेश - बीजेपा पर साधा निशाना

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधायक निष्ठावान हैं. यहां फासिस्टवादी ताकतों के मंसूबे पूरे नहीं होंगे और राजस्थान में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राज्यसभा सदस्य चुने जाएंगे. ममता भूपेश रविवार को दौसा के सूरजपुरा स्कूल में जल मन्दिर का उद्घाटन करने पहुंची थीं.

राजस्ठान न्यूज़, मंत्री ममता भूपेश, Dausa News, Rajya Sabha Election
दौसा में मंत्री ममता भूपेश ने राज्यसभा चुनाव को लेकर दिया बयान

By

Published : Jun 14, 2020, 5:21 PM IST

दौसा. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश नेरविवार को दौसा के सूरजपुरा स्कूल में जल मन्दिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में फासिस्टवादी ताकतों के मंसूबे पूरे नहीं होंगे और राजस्थान में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राज्यसभा सदस्य चुने जाएंगे.

दौसा में मंत्री ममता भूपेश ने राज्यसभा चुनाव को लेकर दिया बयान

ममता भूपेश ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को किसी भी प्रकार का डर नहीं है और यहां भाजपा की कोशिश नाकाम की जा रही है. राजस्थान में विधायक निष्ठावान हैं. ऐसे में भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि जयपुर के रिसॉर्ट में बाड़ाबंदी नहीं है. यहां पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए रणनीति बनाने के लिए रिसॉर्ट का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास पूरे अंक हैं और चुनाव के दौरान एक भी अंक कम नहीं होगा.

पढ़ें:राज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप

इस दौरान उन्होंने बीटीपी और निर्दलीय विधायकों का भी आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में फासिस्टवादी ताकतें आगे बढ़ रही हैं और जनप्रतिनिधियों को पैसे का प्रलोभन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ना कोई नीति है और ना कोई सिद्धांत, इसका उदाहरण कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला है. मध्य प्रदेश में तख्तापलट करने के लिए मोदी सरकार ने कोरोना संक्रमण के बावजूद लॉकडाउन लागू नहीं किया और लॉकडाउन से पहले मध्य प्रदेश में तख्तापलट के लिए पूरी शक्ति लगा दी.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ममता भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान देश के विकास और देश को आगे ले जाने की ओर बिल्कुल नहीं है, बल्कि उनका ध्यान कांग्रेस शासित राज्यों में जोड़-तोड़ पर लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details