राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी और MBC आरक्षण पर मंत्री चांदना ने बड़ा बयान दिया है, सुनिये - राजस्थान न्यूज

दौसा जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना रविवार को सरकार की ओर से कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का शुभारंभ करने के लिए दौसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवार है व बड़े परिवार में सभी लोगों को संतुष्ट करने में दिक्कत तो आती है.

Ashok Chandna statement, अशोक चांदना का बयान, दौसा प्रभारी मंत्री अशोक चांदना
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बोले चांदना

By

Published : Oct 4, 2020, 6:18 PM IST

दौसा.कांग्रेस बड़ा परिवार है व बड़े परिवार में सभी लोगों को संतुष्ट करने में दिक्कत तो आती है, यह कहना है दौसा प्रभारी मंत्री अशोक चांदना का. प्रभारी मंत्री चांदना रविवार को दौसा सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान के शुभारंभ करने के लिए दौसा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बोले चांदना

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के ही कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि असंतुष्ट हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अधिकारी और बड़े नेता उनकी सुनते नहीं उनके कार्य नहीं होते. इस बात को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है और बड़े परिवार को सभी को संतुष्ट करने में दिक्कतें तो आती है, लेकिन फिर भी मैं दौसा आया हूं और सभी कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी है. मैं प्रयास करूंगा कि आगे से सभी को संतुष्ट किया जा सके.

ये पढ़ें:दौसा में 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान का शुभारंभ

इस दौरान मंत्री चांदना ने एमबीसी वर्ग के आरक्षण की समस्याओं को लेकर कहा कि उसके लिए समिति ने एमबीसी वर्ग आरक्षण संघर्ष समिति से बात कर ली है. उनकी समस्याओं को लेकर सरकार के साथ चर्चा हो गई है. फिर भी मैं एक बार व्यक्तिगत रूप से संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मिलूंगा उनसे और जानकारी लूंगा. साथ ही सरकार के स्तर पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा. मंत्री चांदना ने कहा कि मैं भी एमबीसी वर्ग समिति का सदस्य हूं. इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने दौसा की पानी की समस्या को लेकर कहा कि व सरकार से मुख्यमंत्री से मिलकर दौसा की समस्या से अवगत करवाया जाएगा, जो ईसरदा का प्रोजेक्ट दौसा जिले के लिए शुरू किया गया उस पर भी सरकार से पुरजोर पक्ष रखूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details