राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: महामारी के बीच रक्तदान कर लोगों को जीवनदान देने का दिया संदेश - विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

दौसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दौसा शाखा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान कोरोना महामारी के इस काल में रक्तदान कर लोगों को जीवन दान देने का संदेश दिया गया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, दौसा समाचार, dausa news
रक्तदान कर जीवनदान देने का दिया गया संदेश

By

Published : May 4, 2021, 8:20 PM IST

दौसा.जिले में कोरोनामहामारी के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दौसा शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि, देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है, ऐसे हालात में लोगों को ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है, लेकिन ऑक्सीजन के साथ-साथ लोगों को ब्लड और प्लाजमा की भी आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में युवाओं से अपील है कि, इस संकट के दौर में आगे आकर लोगों की अधिक से अधिक मदद करें और रक्तदान और प्लाज्मा डोनेट कर लोगों को जीवन प्रदान करें.

वहीं, कार्यकर्ताओं का कहना है कि, अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन लगना शुरू होने जा रहा है, ऐसे में युवा यह प्रण ले कि, हमें वैक्सीनेशन करवाने से पहले रक्तदान आवश्यक रूप से करना है, जिससे कि लोगों को कोरोना महामारी के दौरान रक्त की कमी से जूझना नहीं पड़े. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक लोकेश भाकरी ने बताया कि आगामी समय में वैक्सीनेशन के बाद युवा काफी समय तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे. ऐसे में हमे रक्तदान अवश्य करना है.

यह भी पढ़ें:'कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक, आमजन कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती है'

वही, कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थिति के दौरान प्लाजमा ब्लड की कमी जूझना नहीं पड़े लोगों को इसके लिए हमे आगे आना होगा. वहीं, लोकेश भाकरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में प्लाज्मा और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस बीच 48 यूनिट रक्तदान कर कोरोना महामारी के इस काल में लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details