दौसा.जिले में कोरोनामहामारी के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दौसा शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि, देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है, ऐसे हालात में लोगों को ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है, लेकिन ऑक्सीजन के साथ-साथ लोगों को ब्लड और प्लाजमा की भी आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में युवाओं से अपील है कि, इस संकट के दौर में आगे आकर लोगों की अधिक से अधिक मदद करें और रक्तदान और प्लाज्मा डोनेट कर लोगों को जीवन प्रदान करें.
वहीं, कार्यकर्ताओं का कहना है कि, अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन लगना शुरू होने जा रहा है, ऐसे में युवा यह प्रण ले कि, हमें वैक्सीनेशन करवाने से पहले रक्तदान आवश्यक रूप से करना है, जिससे कि लोगों को कोरोना महामारी के दौरान रक्त की कमी से जूझना नहीं पड़े. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक लोकेश भाकरी ने बताया कि आगामी समय में वैक्सीनेशन के बाद युवा काफी समय तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे. ऐसे में हमे रक्तदान अवश्य करना है.