दौसा. जिला मुख्यालय पर हाल ही में हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों को लेकर सोमवार को मोबाइल व्यापार एसोसिएशन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान को ज्ञापन सौंपकर शहर में रात्रि गश्त व्यवस्था को मजबूत करने और चोरी हुए इलाकों में गश्त करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करवाने की मांग की है.
रात्रि गश्त को मजबूत करने की उठी मांग व्यापारी मनोज राघव ने बताया कि शनिवार देर रात कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर मोबाइल की शॉप के ताले तोड़कर 8 ₹10 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए गए. तो वहीं रविवार देर रात शहर के हर सैंथल मोड़ पर भी मोबाइल की दुकान को निशाना बनाकर ₹10 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए गए. महज 24 घंटे में जिला मुख्यालय पर चोरों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.
पढ़ेंः संसद के बने कानून का विरोध करना है तो पहले मुख्यमंत्री का संवैधानिक पद छोड़े गहलोत: शिवराज सिंह चौहान
रविवार रात जिस बालाजी मोबाइल पॉइंट को निशाना बनाया गया उस को 1 वर्ष पहले भी चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर भी पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की ना ही माल बरामद हुआ. इसलिए सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर रात्री लापरवाही से गश्त करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर माल बरामद करवाने की मांग की है.
गौरतलब है कि शहर के लालसोट रोड पर कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर शनिवार देर रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए तकरीबन ₹10 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल चोरी कर लिए. तो वही महज 24 घंटे में दूसरी दुकान को निशाना बनाते हुए बालाजी मोबाइल पर शॉप से शटर तोड़कर 8 से 10 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए गए. जिनको लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन में कार्रवाई की मांग की है.