दौसा. जिले महुआ थाना इलाके के सांथा गांव में मंगलवार दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई. इस वारदात में अज्ञात हमलावरों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. जिससे दुकानदार यादराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर महुआ थाना अधिकारी करण सिंह और महवा डीएसपी शंकरलाल मीणा पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.
व्यापारी की गोली मारकर हत्या पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर शव को महुआ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हालांकि, ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी करे और पूरे मामले में उचित आश्वासन दे उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बताया जा रहा है कि महुआ के साथा गांव निवासी यादराम मीना अपने गांव में दुकान पर बैठे थे उसी दौरान अज्ञात बदमाश गोली मारकर फरार हो गए.
इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. घटना की सूचना लगते ही महुआ थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़, डीएसपी शंकर लाल मीणा मौके पर पहुंच शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना को लेकर महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग सहित मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग रखी.
पढ़ें-धौलपुरः पारिवारिक विवाद में चली गोली, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
मामले को लेकर डीएसपी शंकर लाल मीणा का कहना है कि यादराम की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या की पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की समझाइश के बाद ही ग्रामीणों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.