दौसा. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बड़े ही तेजी से फैल रही है. जिसको देखते हुए सोमवार पूरे राजस्थान में लॉक डाउन लगा दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसके चलते अब दौसा पुलिस और सख्त होती जा नजर आ रही है.
जहां सोमवार को ETV भारत ने दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले की सीमा पूरी तरह लॉक कर दी गई है. अब जिले के बाहर ना तो कोई जा सकता है और ना ही कोई अंदर आ सकता है, वहीं बिना वजह घूमने वाले लोगों को बख्शा नहीं जा रहा है. लोगों के वाहन सीज किए जा रहे हैं, चालान बनाए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11:00 बजे से पहले यदि आवश्यक कार्यों से भी जाना है, तो पैदल जाकर अपना आवश्यक कार्य करें, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना को रोकने के लिए दौसा पुलिस ने मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया है. एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के चेन को रोकना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख लोगों और सीएलजी सदस्यों और वहां की पुलिस को इसका जिम्मा दिया गया है कि लोगों के सहयोग से ही इस कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सकता है.