दौसा. जिला मुख्यालय पर बनी पंडित नवल किशोर शर्मा विज्ञान कॉलेज और कला कॉलेज के अलग-अलग होने के बाद में जिला मुख्यालय के समीप भंडाना में बने नए भवन को लेकर दिनों-दिन राजनीति बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विज्ञान कॉलेज को भंडाना नहीं भेजने की मांग की.
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक लोकेश भाकरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जहां उन्होंने भंडाना निर्माणाधीन भवन में शिफ्ट होने वाली विज्ञान संकाय कॉलेज को पहले की तरह को यथावत रखकर, नए भवन में लॉ कॉलेज खोलने की मांग की.
जिला संयोजक लोकेश भाकरी ने बताया कि राजनीतिक कारणों के चलते पहले कला कॉलेज को भंडाना में शिफ्ट करने के आदेश आए थे. अब उनमें परिवर्तन करते हुए विज्ञान संकाय को निर्माणाधीन भवन में शिफ्ट करने के आदेश कर दिए गए हैं. इस कारण वे चाहते है कि दोनों कॉलेजों को यथावत रखा जाए और नए भवन में लॉ कॉलेज खोला जाए.
पढ़ें: 75 हजार भर्तियों को लेकर गहलोत सरकार गंभीर, जल्द होगी समीक्षा बैठक
दौसा के छात्र-छात्राओं को लॉ करने के लिए जयपुर सहित अन्य कई जिलों में जाना पड़ता है. जिसके कारण उन्हें ज्यादा खर्चे के साथ-साथ असुविधाएं भी होती है. इसलिए दौसा में लॉ कॉलेज खोलकर लॉ करने वाले छात्र छात्राओं को सुविधा मुहैया करवाई जा सकती है. भंडाना निर्माणाधीन भवन जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर है और आवागमन के लिए कोई साधन सुविधा भी नहीं है. इस तरह यदि विज्ञान संकाय वहां जाता है तो संकाय में मौजूद अधिकांश छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं.