राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः 24 नवंबर को खुलेगा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का कपाट - Dausa News

दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध श्री महाराज घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 24 नवंबर से खोल दिए जाएंगे. दर्शन के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही अन्य कोरोना गाइडलाइनों का पालन करना अनिवार्य होगा.

मेहंदीपुर बालाजी दौसा, दौसा न्यूज, Dausa News, Mehandipur balaji
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

By

Published : Nov 21, 2020, 8:44 AM IST

सिकराय (दौसा). कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों और श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. अब धीरे-धीरे सरकार की ओर से लॉकडाउन हटाए जाने के बाद सभी धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों में प्रवेश दिया जा रहा है. इसी क्रम में दौसा जिले के सिकराय में स्थित प्रसिद्ध श्री महाराज घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के कपाट भी 24 नवंबर से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.

इस लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से तैयारियां कर ली गई है. हालांकि मंदिर में आने वाले भक्तों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखना होगा.

जरूरतमंदों को बांटी गई सौर ऊर्जा लाइट

मेहंदीपुर बालाजी कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को सौर ऊर्जा लाइट बांटी गई. कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और सरस्वती वन्दना के साथ की. विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर में एक निजी कंपनी द्वारा 25 जरूरतमंद लोगों को सौर ऊर्जा लाइट बांटकर इसका महत्व बताया गया.

ये पढ़ें:जयपुर: JDA ने बनाई मास्क की दीवार, कोरोना जागरूकता के लिए कहीं निकाली रैली तो कहीं बनाई रंगोली

विधा भारती संस्थान के भामाशाह राजेन्द्र खेतान ने बताया कि कस्बे के ऐसे परिवार जिनके घर में बिजली कनेक्शन नहीं है और बिल्कुल निर्धन तथा खेतों पर झोपड़ी बनाकर रह रहे है ऐसे 25 लोगों को सौर ऊर्जा बांटी है. राजेन्द्र खेतान की ओर से राजस्थान में पांच लाख सौर ऊर्जा लाइट वितरण का लक्ष्य है. जरूरतमंद लोग सौर ऊर्जा लाइट पाकर खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details