राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: मेहंदीपुर थाना पुलिस ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को मेंहदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने एक जागरूकता रैली निकाली. जिसमें पुलिसकर्मियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगों को सैनिटाइजर, साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया.

dausa news,  rajasthan news,  etvbharat news,  awareness rally in dausa,  मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस,  दौसा में जागरूकता रैली,  rajastahn hindi news
जागरूकता रैली

By

Published : Jul 3, 2020, 3:23 PM IST

मेहंदीपुर (दौसा).जिले के बालाजी थाना पुलिस ने थाने से मेन बाजार होते हुए बालाजी मंदिर तक कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकली गई. रैली को मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने रवाना किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हाथों में बैनर, पोस्टर और नारे लगाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.

कोरोना को लेकर दी गई अहम जानकारियां

बालाजी थाना एसएचओ सुरेंद्र शर्मा ने बाजारों में आने वाले लोगों से साफ सफाई रखने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर लगाने, एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखने, रोगी और जरूरतमंदों की सहायता करने, होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन सलाह का पालन करना, हाथ ना मिलाकर नमस्ते करना, अनावश्यक यात्रा नहीं करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना, भीड़ और समारोह से बचना, बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिला, गंभीर रोगी घर से ना निकले, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना देने, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का आह्वान किया.

पढ़ेंः दौसा में टिड्डियों से बचाव की कवायद...कलेक्टर ने सरकार से की ये मांग

दौसा में चल रहीकोरोना प्रदर्शनी

दौसा में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में 1 जुलाई को डॉक्टर डे के उपलक्ष में कोरोना प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था. यह प्रदर्शनी कोरोना काल में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों, सरकार की एडवाइजरी और लोगों को विभिन्न तरह की जानकारियां देने के लिए लगाई गई है. जागरूकता अभियान के तहत सूचना यह कोरोना प्रदर्शनी का 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होगी. जिसमें जिले के आम लोग यहां आकर निशुल्क इसे देखेंगे और कोरोना संबंधित विभिन्न जानकारियां सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details