राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेंहदीपुर बालाजी में स्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर मीटिंग आयोजित, दुकादारों को तय सीमा में रहने के निर्देश - मेंहदीपुर बालाजी में अतिक्रमण हटाने को लेकर मीटिंग

मेंहदीपुर बालाजी में सोमवार को अस्थाई अवैध अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर धर्मशाला में मीना सीमला, उदयपुरा सरपंच और बालाजी थाना प्रभारी और व्यापारियों में बैठक आयोजित हुई. बैठक में स्थानीय दुकानदारों ने गंदगी और किसी भी प्रकार अवैध अतिक्रमण नहीं करने और प्रशासन पंचायत के संग भागीदारी का निर्णय लिया. तय सीमा से बाहर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी.

Dausa hindi news, मेहंदीपुर बालाजी न्यूज
मेंहदीपुर बालाजी में अतिक्रमण हटाने को लेकर मीटिंग

By

Published : Mar 1, 2021, 10:58 PM IST

दौसा. धार्मिक नगरी मे सोमवार को अस्थाई अवैध अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर करोडीमल धर्मशाला में मीना सीमला, उदयपुरा सरपंच और बालाजी थाना प्रभारी और व्यापारियों में बैठक आयोजित हुई. जिसमें दुकानों के आगे लगे हुए ठेले, गंदगी, दुकानदारों का अस्थाई अतिक्रमण सहित यातायात व्यवस्था सुधार के मुद्दों पर चर्चा हुई.

सरपंच शिवचरण ने योगी ने बताया कि क़स्बे मे प्रत्येक दुकानदार को तय सीमा से बहार लगे सामान को हटाने के निर्देश दिये हैं. सरपंच ने दुकानदारों से कहा कि दुकानदार तय सीमा में रहे. जिससे प्रसाशन दस्ता बाजार में कारवाई नहीं करे. पंचायत के आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों से आर्थिक दंड सहित पंचायती राज की धारा 165 के तहत सामान जब्त की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बैठक में स्थानीय दुकानदारों ने गंदगी और किसी भी प्रकार अवैध अतिक्रमण नहीं करने और प्रशासन संग भागीदारी का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें.हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि पिछले दिनों पंचायत और उपखंड प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को तीन फुट की तय सीमा निर्धारित की थी लेकिन व्यापारियों ने आदेशों को धता बताकर सड़क मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण कर सामान दुकान तय से भी आगे तक अतिक्रमण कर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर रखा था. जिससे दूर दराज से आने वाले दशर्नाथियो को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मौक़े पर उदयपुरा सरपंच प्रतिनिधि राकेश बैरवा ने कहा कि दुकानदार सीमित तय सीमा मे रखे सड़क मार्ग पर ठेले सहित किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें.

थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने यात्री वाहनों को बाजार से बहार रोकने और निजी वाहनों को क्रमबद्ध करने के लिए व्यापारियों को आश्वस्त किया. वहीं व्यापारियों ने प्रशासन की कारवाई से पहले ही स्वयं ही अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सड़क पर ठेली नहीं लगाने की जिम्मेदारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details