राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - महुआ थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़

दौसा में महवा उपखंड के वेदांत अस्पताल में एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं प्रसूता के परिजनों का अस्पताल के चिकित्सकों पर आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो गई.

दौसा की खबर, प्रसूता की मौत, Mahwah Subdivision

By

Published : Nov 11, 2019, 3:02 PM IST

दौसा.जिले के महवा उपखंड के वेदांत अस्पताल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची महुआ थाना पुलिस ने प्रसूता शोभा शर्मा के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

चिकित्सकों की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत

बता दें कि प्रसूता शोभा शर्मा पत्नी पंकज कुमार शर्मा उम्र 22 साल भरतपुर के महरोली गांव की रहने वाली थी. रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे महुआ के वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां रविवार रात को प्रसव हुआ, जिसमें प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया. लेकिन, प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की हालात गम्भीर थी. चिकित्सक को बार-बार फोन करके बुलाने का प्रयास किया. लेकिन, चिकित्सक समय पर नहीं आये. प्रसूता के इलाज करने में देरी के कारण ही प्रसूता की मौत हो गई.

वहीं, अब परिजन वेदांत अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल प्रसूता शोभा शर्मा का दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- डेंगू नहीं है जानलेवा, सतर्क रहें और तत्परता से कराएं सही इलाज

इस मामले को लेकर महुआ थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ का कहना है कि इलाज के दौरान लापरवाही बरतने से प्रसूता की मौत को लेकर परिजनों ने वेदांता अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही से मौत की शिकायत दर्ज करवाई है. इसको लेकर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details