दौसा.जिले के महवा उपखंड के वेदांत अस्पताल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची महुआ थाना पुलिस ने प्रसूता शोभा शर्मा के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
बता दें कि प्रसूता शोभा शर्मा पत्नी पंकज कुमार शर्मा उम्र 22 साल भरतपुर के महरोली गांव की रहने वाली थी. रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे महुआ के वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां रविवार रात को प्रसव हुआ, जिसमें प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया. लेकिन, प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की हालात गम्भीर थी. चिकित्सक को बार-बार फोन करके बुलाने का प्रयास किया. लेकिन, चिकित्सक समय पर नहीं आये. प्रसूता के इलाज करने में देरी के कारण ही प्रसूता की मौत हो गई.