राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कहीं घातक ना बन जाए लॉकडाउन 3.0, दौसा में सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ - लॉकडाउन 3.0

सोमवार से पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 शुरु हो गया हैं. ऐसे में दौसा में सभी दुकानें खोली गई. जिसके बाद लोगों की भीड़ दुकानों पर नजर आई. हालांकि शहर में जरूरी काम से आने वाले लोगों ने मास्क लगाया हुआ था.

modified lockdown in dausa, दौसा में मॉडिफाइड लॉकडाउन
दौसा में सड़को पर उमड़ी भारी भीड़

By

Published : May 4, 2020, 4:41 PM IST

दौसा.प्रदेश में पिछले 40 दिनों से भी अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है और सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा फेज शुरू हो चुका है. वहीं तीसरे फेज में मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत काफी छूट भी दी गई है.

दौसा में सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़

दौसा जिला ऑरेंज जोन में आता है. ऐसे में सोमवार सुबह जैसे ही बाजार खुले तो भारी संख्या में लोगों की भीड़ शहर में उमड़ पड़ी. काफी दिनों से घरों में कैद दुकानदार और लोग एक साथ सड़क पर आने के चलते सड़कों पर भीड़ नजर आई. इधर दौसा में मॉडिफाइड लॉकडाउन में दुकानों को खोलने के लिए पुलिस और व्यापारी दोनों ही कंफ्यूज दिखे.

पढ़ेंःराजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस बरत रही सख्ती

दौसा शहर के 22 वार्डों में कर्फ्यू हैं. ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार कर्फ्यू क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर ही मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होगा. वहीं कर्फ्यू क्षेत्र में पूर्व की भांति ही स्थिति रहेगी. वहीं व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से घरों में कैद थे. ऐसे में मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू होते ही सब घरों से बाहर आ गए, हालांकि व्यापार कुछ खास चलने की उम्मीद नहीं हैं, लेकिन घरों से बाहर आने की जल्दी थी.

हालांकि लॉकडाउन को हटाना भी जरूरी था, क्योंकि सभी व्यापारियों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा चुकी थी. वहीं उन्होंने कहा कि मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रॉपर गाइडलाइन जारी नहीं करने के चलते व्यापारी और पुलिस दोनों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही.

पढ़ेंःसचिन पायलट बोले- लॉकडाउन में मनरेगा के तहत 14 लाख लोगों को रोजगार

इसी वजह से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में अधिकतर दुकानें खुल गई, लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद कुछ दुकानें बंद भी हुई. ऐसे में पुलिस भी अब इस मामले में उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करने में लगी हुई है. हालांकि शहर में जरूरी काम से आने वाले लोगों ने मास्क भी लगाया और मास्क लगाकर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का वादा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details