राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Effect : बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ मास्क भी अनिवार्य - 18 जून से बोर्ड परीक्षा आयोजित

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर राजस्थान बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में अब 18 जून से द्वितीय चरण में परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. वहीं, इस बार की बोर्ड परीक्षा में खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते सभी अभ्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.

Rajasthan Board Examination, बोर्ड परीक्षा में मास्क अनिवार्य
बोर्ड परीक्षा में मास्क अनिवार्य

By

Published : Jun 17, 2020, 7:47 PM IST

दौसा. जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद हुए लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. जिसको लेकर 18 जून से द्वितीय चरण में अब बोर्ड परीक्षा करवाई जा रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.

बोर्ड परीक्षा में मास्क अनिवार्य

पुराने पेपरों के आधार पर ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी. हालांकि, इस बार कोरोना खतरे को देखते हुए अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.

बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 167 केंद्र पर आयोजित करवाई जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 23 उप परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ेंः20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इस बार बोर्ड परीक्षा के दूसरे चरण की खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते परीक्षा में मास्क अनिवार्य किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों को स्टैंडर्डाइजेशन करवाया जा रहा है. साथ ही परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे के अंदर-अंदर सभी परीक्षार्थियों में शिक्षक का स्कैनिंग होना अनिवार्य है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है. बता दें कि 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले बोर्ड परीक्षा में 6 पेपर 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजित होंगे, वहीं दो पेपर 10वीं बोर्ड के 2 आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details