दौसा. जिले में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जिले के तीनों निकायों में जीत के बाद गुरुवार को पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिले की तीनों निकायों में सभापति पद के लिए दौसा नगर परिषद में ममता चौधरी, लालसोट नगर पालिका में रक्षा पारीक और बांदीकुई नगर पालिका में इंदिरा बैरवा ने सभापति पद का पदभार ग्रहण किया.
ममता चौधरी ने कहा कि शहर की महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता दौसा नगर परिषद सभापति के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमने चुनाव से पहले वादा किया था और उसी नाम पर हमने वोट मांगे थे.
उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का बोर्ड बना तो नगर परिषद से भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया जाएगा और जनता ने भ्रष्टाचार समाप्ति के लिए कांग्रेस को सहयोग किया. पिछले लंबे समय से चली आ रही नगर परिषद में पार्षद खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग की परंपरा खत्म हुई. अब सभी पार्षद, उपसभापति और सभापति मिलकर शहर का विकास करेंगे. कांग्रेस की कड़ी से कड़ी जुड़ी है. ऐसे में शहर की सभी समस्याओं का समाधान होगा.
पढ़ें-संत बर्फानी दादा जी महाराज का अहमदाबाद में निधन, मेहंदीपुर बालाजी में कल होगा अंतिम संस्कार
इस दौरान सभापति ममता चौधरी ने कहा कि शहर की सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी. कांग्रेस का बोर्ड बना है और 55 पार्षदों के इस बोर्ड में अधिकांश महिलाएं हैं. ऐसे में महिलाओं की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए शहर की सफाई और पानी-बिजली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.