राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं: ममता भूपेश

सोमवार को दौसा के दौरे पर पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए लोटस अभियान चला रखा है. लेकिन उनका यह मिशन पूरी तरह फेल हुआ.

Mamta Bhupesh statement, Mamta Bhupesh targeted bjp
ममता भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Aug 17, 2020, 3:24 PM IST

दौसा.लंबे समय के सियासी घटनाक्रम के बाद दौसा जिले के दौरे पर पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मतभेद हो सकते हैं लेकिन, मनभेद कहीं नहीं है. बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए लोटस अभियान चला रखा है. जिसके तहत वह हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है और उसी प्रयास के तहत एक महीने का सियासी घटनाक्रम चला.

ममता भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना

हालांकि इस घटनाक्रम में भाजपा कहीं सफल नहीं हो पाई. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए लोटस अभियान चला रखा है. लेकिन उनका यह मिशन पूरी तरह फेल हुआ.

पढ़ें-राजस्थान के सियासी संग्राम की गुत्थी सुलझाएगी कांग्रेस की 'तिकड़ी'...गांधी परिवार के हैं नजदीकी

कांग्रेस का मतभेद दूर हुआ और वापस कांग्रेस ने एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ विधानसभा में पूर्ण बहुमत साबित किया. जिसके कारण भाजपा को मुंह की खानी पड़ी और हमने उन्हें करारा जवाब दिया. ममता भूपेश ने कहा कि अगर भाजपा का इस घटनाक्रम में कोई इंटरफेयर नहीं था, तो क्यों आए दिन बीजेपी के नेता बयानबाजी कर रहे थे और पूरे घटनाक्रम में हस्तक्षेप कर रहे थे.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि बीजेपी के पिछले शासनकाल में उनकी मुख्यमंत्री और राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं से उनकी अनबन होती, लेकिन इसमें हमारी पार्टी के किसी नेता ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन एक महीने के सियासी घटनाक्रम में हमारे कांग्रेस के विधायक या मंत्री कोई बयान दें या नहीं दें. लेकिन बीजेपी के नेता इसमें हस्तक्षेप या बयान जरूर होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details